मुंगेली। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11 फरवरी को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका मुंगेली, नगर पंचायत बरेला और जरहागांव के मतदान कर्मियों को शासकीय बी.आर. साव स्कूल परिसर में मतदान सामग्री वितरित की गई।




इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने मतदान दलों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है और सभी की जिम्मेदारी है कि मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाए।
साथ ही, उन्होंने मतदान कर्मियों को सुरक्षित मतदान प्रक्रिया की शुभकामनाएं दीं। मतदान सामग्री वितरण के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बरेला नगर पंचायत के मतदान दलों को बस में बैठाकर रवाना किया।