Home छत्तीसगढ़ चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थैतिकी निगरानी टीम का गठन

चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थैतिकी निगरानी टीम का गठन

201
0

महासमुंद. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो-दो स्थैतिकी निगरानी टीम गठित किया गया है। यह टीम चेक पोस्ट बनाएगी और इस क्षेत्र में संदिग्ध शस्त्र आवाजाही एवं अन्य गतिविधि का निगरानी करेंगे। साथ ही जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इनमें विधानसभा क्षेत्र 39-सरायपाली के लिए प्रथम टीम में नायब तहसीलदार बसना अभिषेक अग्रवाल, सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी (एआईएटीओ) बसना बनमाली प्रधान रहेंगे तथा द्वतीय टीम में अतिरिक्त तहसीलदार सरायपाली जुगलकिशोर पटेल एवं एआईएटीओ सरायपाली कमल किशोर नायक रहेंगे। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 40-बसना में प्रथम टीम नायब तहसीलदार बसना ललित सिंह एवं एआईएटीओ बसना श्री जयराम सिदार का होगा तथा द्वितीय टीम नायब तहसीलदार पिथौरा रविन्द्र कुमार काले एवं एआईएटीओ पिथौरा श्री सुशील कुमार चौधरी का होगा। विधानसभा क्षेत्र 41-खल्लारी हेतु प्रथम टीम के लिए नायब तहसीलदार बागबाहरा श्री हरीश कांत ध्रुव एवं एआईएटीओ बागबाहरा लखन लाल साहू तथा द्वितीय टीम के लिए नायब तहसीलदार पिथौरा श्री नीरज कुमार एवं एआईएटीओ पिथौरा कोमल सिंह साहू को नियुक्त किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र 42-महासमुंद के लिए प्रथम टीम में नायब तहसीलदार महासमुंद श्री मोहित कुमार अमिला एवं एआईएटीओ महासमुंद घनश्याम लाल चन्द्राकर तथा द्वितीय टीम में नायब तहसीलदार तुमगांव श्री श्रीधर पण्डा एवं एआईएटीओ महासमुंद चन्द्रिका प्रसाद चन्द्राकर रहेंगे। सभी टीम के साथ पुलिस बल एवं वीडियोग्राफर भी साथ रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here