कांग्रेस प्रत्याशी को हराने खर्च किया पैसा,हुई शिकायत





बिलासपुर। पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के खास सिरगिट्टी के सतनाम सिंह खनूजा ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में जमकर पैसा खर्च किया इसकी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी को कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी पुष्पेंद्र साहू ने की है। कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में ताकत लगाने वाले सिरगिट्टी के सतनाम खनूजा पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के खास रहे है।
कांग्रेस शासन काल मे सुपरवाइजर से लेकर डीपीओ तक के पद के लिए ट्रांसफर की दुकानदारी चलाकर अकूत संपत्ति,मलाई खाने वाले इस कांग्रेसी नेता ने कॉन्ग्रेस शासन की मलाई खाई और खिलाई भी लेकिन अभी कांग्रेस के लिए गड्ढा खोदने से परहेज नहीं किया गंभीर आरोपों के साथ कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने मामले की शिकायत सबूत के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी से की है।
पार्षद ने सतनाम सिंह खनूजा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की माँग की है।
जिला अध्यक्ष ने शिकायत को गंभीर मानते हुए कार्रवाई का भरोसा पार्षद प्रत्याशी को दिलाया। उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा इसके लिए पीसीसी से निर्देश है इसलिए कार्रवाई की जाएगी।