आंधी-तूफान और बारिश के बाद न्यायधानी बिलासपुर की जनता अब बिजली के साथ पानी की समस्या से जूझ रही है. शहर के कई इलाकों में कल दोपहर 3 बजे से गुल बिजली अब तक नहीं आई है. ऐसे में पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने ट्रिपल इंजन सरकार पर जनता के सरोकार से मुंह मोड़ लेने का आरोप लगाया है.






पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि, जिन पर जनता ने भरोसा जताया है, वे ऐसी परिस्थिति में राहत दिलाने के बजाय घर में सो रहे हैं. भाजपा विधायकों के घर में बिजली है, लेकिन आम जनता के घर में अंधेरा है. केंद्रीय राज्य मंत्री तथा डिप्टी सीएम को भी बिजली कटौती और पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की चिंता नहीं है.
पूर्व विधायक ने कहा कि दो दिन लगातार बिजली कटौती से कई वार्डों में पानी नहीं आ रहा है. बिजली के तार टूट गए हैं. जब लोग बिजली दफ्तर जा रहे हैं, तो पुलिस वाले भगा रहे हैं.
उन्होंने सवाल किया कि क्या इसी दिन के लिए जनता ने भाजपा की सरकार बनाई थी, और शहर में भाजपा का विधायक चुना था. बिलासपुर शहर की जनता अब ठगा हुआ महसूस कर रही है.