Home छत्तीसगढ़ अगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निगरानी के लिए जिले में चार...

अगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निगरानी के लिए जिले में चार उड़न दस्ता दल गठित

111
0

ECI enhances existing election expenditure limit for candidates in  Parliamentary and Assembly constituencies see list - India Hindi News -  संसदीय और विधानसभा उम्मीदवारों के लिए बढ़ाई गई मौजूदा चुनावी ...

            गौरेला पेंड्रा मरवाही. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान निगरानी रखने के लिए जिले में चार उड़न दस्ता दल गठित किया गया है। दल में प्रभारी अधिकारी, थाना प्रभारी, सशस्त्र पुलिब बल एवं वीडियो ग्राफर शामिल है। दल गठन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका ऋषि महोबिया ने आदेश जारी कर दिया गया है। गौरेला थाना के अंतर्गत गठित उड़न दस्ता टीम में प्रभारी अधिकारी गिरीश निम्बालकर नायब तहसीलदार, के पी सिंह पाटले कृषि विकास अधिकारी एवं एच डावर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। पेंड्रा थाना के अंतर्गत गठित टीम में अंजली मिश्रा नायब तहसीलदार, वेद प्रकाश पाण्डेय कृषि विकास अधिकारी एवं जे एस लकड़ा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कोटमी थाना चौकी के अंतर्गत सुनील कुमार ध्रुव नायब तहसीलदार, हेमंत कश्यप कृषि विकास अधिकारी एवं मनोज कुमार अटल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह मरवाही थाना के अंतर्गत रवि भोजनवानी नायब तहसीलदार, रविंद्र कुमार कश्यप कृषि विकास अधिकारी एवं सनत कुमार साहु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे चारो उड़न दस्ता दल के नोडल अधिकारी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here