मानसून सत्र का चौथा दिन, ग्रीन स्टील समिट में शामिल होंगे सीएम साय, BJYM निकालेगी विजय मशाल रैली

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। प्रश्नकाल में मंत्री ओपी चौधरी, रामविचार नेताम के विभागों के सवाल उठाए जाएंगे। विभिन्न पत्रों और प्रतिवेदन को पटल पर रखा जाएगा। ध्यानाकर्षण में CGMSC की दवा खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा गूंजेगा। BJP विधायक धरमलाल कौशिक ये मुद्दा उठाएंगे। भुइंया प्रोग्राम के क्रियान्वयन में त्रुटि को लेकर ध्यानाकर्षण लाया जाएगा। बांगो प्रोजेक्ट में नहर निर्माण न होने पर भी ध्यानाकर्षण लाया जाएगा। 

ग्रीन स्टील समिट में शामिल होंगे सीएम साय : ग्रीन स्टील समिट में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। 10 बजे नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में समिट में शामिल होंगे। समिट के बाद सीएम विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे विधानसभा परिसर में पौधरोपण करेंगे। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा के आवासीय परिसर में कार्यक्रम आयोजित है। मुख्यमंत्री के साथ मंत्रीगण भी पौधारोपण करेंगे। 

BJYM निकालेगी विजय मशाल रैली : कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशभर में विभिन्न आयोजन किया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा आज विजय मशाल रैली निकालेगी। शाम 5.30 बजे विवेकानंद आश्रम से मशाल रैली निकलेगी। अनुपम गार्डन के पास कारगिल के आर्मी टैंक में समापन होगा। मशाल रैली में BJYM कार्यकर्ता समेत वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *