आगोलाई(राजस्थान)। जन-जन के आस्था के केंद्र जसोलधाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। मेले को लेकर भक्तों में जोश परवान पर है। जगह-जगह से पैदल संघ में युवा, महिलाएं नाचते-गाते जसोल धाम के लिए रवाना हो रहे है। चतुर्थ सद्भावना पैदल यात्रा संघ श्री माजीसा मंदिर आगोलाई से जसोल धाम गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। इस पूरे यात्रा के दौरान समस्त पैदल यात्रियों को समस्त सुविधाएं मंदिर समिति आगोलाई के तरफ से की जाएगी। सैकड़ों भक्तों का जत्था 13 सितंबर को रवाना होकर बड़े मेले में दर्शन करेगा। मेले में देश के अलग-अलग कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे।
भक्तो ने चालो चालो माजीसा धाम, माजीसा तेरी जय बोलेगे के जयकारों के साथ डीजे की धुन के साथ नाचते-गाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। संघ में बड़ी संख्या महिला पुरूष एवं युवा आगोलाई से जसोल धाम के लिए रवाना हुए जो कि जसोल पहुंच माता राणी भटियाणी के दर्शन करेगे।
चतुर्थ सद्भावना पैदल यात्रा पूर्ण होने उपरांत 16 सितंबर भादवा सुदी एकम रात्रि 9 बजे से आगोलाई में भव्य सामूहिक जागरण का कार्यक्रम आयोजित है।जिसमे गायक कलाकार हर्ष माली एवं शम्भू राणा द्वारा जागरण संगीतमय प्रस्तुति दी जावेगी। अगले दिन 17 सितंबर महाप्रसादी प्रातः 10 बजे से भक्तों के लिए रखा गया है। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन श्री माता राणी भटियाणी सा सेवा संस्थान व श्री माजीसा भक्त मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसके नेतृत्व कर्ता माजीसा मंदिर आगोलाई पुजारी सवाईचंद लक्ष्य शर्मा है।