Home Uncategorized शुक्रवार 12 जुलाई 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

शुक्रवार 12 जुलाई 2024: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

34
0

मेष– मित्रों के साथ मेल मिलाप बढ़ेगा, मनोरंजन में समय अधिक व्यतीत होगा, भागदौड़ करना पडेÞगी, मनोवांछित सफलता मिलने का योग है.

वृषभ– मन में किसी अज्ञात भय की स्थिति बनेगी, नये व्यापार पर गंभीरता से विचार होगा, समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें, अधिनस्थों से विरोध हो सकता है.

मिथुन– कार्यस्थल में अधिकारियों से सामंजस्य बनाना पढ़ेगा, यश मिलेगा, मांगलिक कार्य बनेंगे, अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.

कर्क- अचानक किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिये तैयार रहें, लाभ की अपेक्षा हानि हो सकती है, धैर्य से लाभ होगा, अधिकारी वर्ग आपकी मदद करेंगे.

सिंह– धार्मिक गतिविधियों में रूझान बढ़ेगा, दान धर्म में धन खर्च होगा, पुरानी योजनायें फलीभूल होंगी, लाभदायक अवसर मिलेगा, संतान की चिन्ता दूर होगी.

कन्या– संपत्ति के मामले अभी विचाराधीन रखें, तो ज्यादा ठीक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, शुभ समाचारों का संचार होगा, पुराने मित्र मिलेंगे.

तुला– परिश्रम की मात्रा में लाभ कम होगा, उच्चाधिकारियों से तनाव की संभावना है, सावधानी रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, अतिथि आगमन होगा.

वृश्चिक– व्यवसाय में किसी नये प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा, अंतरंग मित्र बनेंगे, शुभ समाचार मिलेगा, नये उत्तरदायित्वों की प्राप्ति होगी.

धनु– मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, श्रम की मात्रा अधिक होगी, पुरानी मित्रता उपयोगी रहेगी, लालच न करें, आपसी बात को महत्व मिलेगा.

मकर– खानपान का विशेष ध्यान रखें, धर्म-कर्म आध्यात्म में रूचि बढेÞगी, धार्मिक यात्रा होगी, जोड़तोड़ करना पडेÞगा, निजी कार्यों की रूपरेखा बनेगी.

कुम्भ- अप्रत्याशित खर्चों के कारण संकट पैदा हो सकता है, जिसके कारण मानसिक तनाव रहेगा, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलने का योग है.

मीन– पद के अनुरूप कार्यप्रणाली लाभदायक रहेगी, अनावश्यक वस्तुओं का संग्रह होगा, वाद-विवाद का भय रहेगा, बनते हुये कार्यों को अवरोध का सामना करना होगा.

व्यापार भविष्य :-

आषाढ़ शुक्ल षष्ठी को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से सोना, चांदी, के भाव में मंदी होगी, चना, जवार, के भाव में मंदी का योग है, कपास के भाव में समता रहेगी, तिल, तेल, सरसों, आदि में मंदी की चाल चलेगी. भाग्यांक 1310 है.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक गौरवर्ण का दुबला पतला लंबे कद का प्रभावशाली होगा, माता-पिता का आदर करेगा, नौकरी और व्यापार दोनों में अच्छी तरक्की करेगा, विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा होगी, दूसरों की मदद करेगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी. आकस्मिक धन लाभ का योग है. वर्ष के मध्य में व्यापार में लाभ होगा. शासन सत्ता का सुख मिलेगा. वर्ष के अन्त में शारीरिक कष्ट रहेगा. मित्रों से व्यर्थ वाद-विवाद हो सकता है. स्थानान्तरण का योग है. मानसिक तनाव में वृद्धि होगी. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को शारीरिक कष्ट होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को शासन सत्ता का सुख प्राप्त होगा. मित्रों से व्यर्थ वाद-विवाद हो सकता है, सावधानी वांछनीय. कर्क राशि के व्यक्तियों को आकस्मिक धन लाभ का योग है. स्थान परिवर्तन हो सकता है. सिंह राशि के व्यक्तियों को राजकीय सहयोग रहेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को नवीन योजनाओं का लाभ मिलेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को स्थानीय सहायता प्राप्त होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को लाभदायक समय प्राप्त होगा.

पंचांग:-

रा.मि. 21 संवत् 2081 आषाढ़ शुक्ल षष्ठी भृगुवासरे दिन 10/24, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्रे दिन 3/5, परिघ योगे रातअंत 4/53, तैतिल करणे सू.उ. 5/16 सू.अ. 6/44, चन्द्रचार कन्या, शु.रा. 6, 8, 9, 12, 1, 4 अ.रा. 7, 10, 11, 2, 3, 5 शुभांक- 8, 0, 5.

आगामी वर्ष 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here