रायपुर/ रायपुर में एक फल व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई है। 2 लुटेरे स्कूटी से व्यापारी के पास आए। उन्होंने व्यापारी को स्कूटी में बैठने के लिए कहा। व्यापारी को लगा कि ये निगम के कर्मचारी हैं। फाइन वगैरह करने आए होंगे। वो उनके साथ स्कूटी में बैठ गया।





इसके बाद लुटेरों ने कुछ दूर में गाड़ी रोककर उससे मारपीट की और जेब में रखे रुपए लूट लिए, जिसके बाद व्यापारी ने गोल बाजार थाने में जाकर FIR दर्ज कराई।