Home छत्तीसगढ़ लोरमी में धूमधाम से मनाया गया गणगौर महोत्सव…

लोरमी में धूमधाम से मनाया गया गणगौर महोत्सव…

263
0

लोरमी। भगवान शिव और माँ पार्वती के आराधना के पर्व मारवाड़ी समाज लोरमी की महिला मंडल ने गणगौर महोत्सव बङी धूमधाम से मनाया गया। गणगौर राजस्थानी महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख लोक पर्व है। जिसमें विवाहित महिलाओं द्वारा अपने परिवार की मंगल कामना एवं पति की लंबी आयु के लिए गणगौर स्थापना कर पूजा की जाती है।

पौराणिक कथा के अनुसार, पार्वती को गणगौर प्रतिरूप व शिव को ईशर प्रतिरूप में पूजा की जाती है। गणगौर ईशर की पूजा होली दहन के अगले दिन से शुरू करके, सोलह दिनों तक महिलाएं सुबह सुबह पूजन करती हैं। कुंवारी लड़कियां भी अच्छा वर एवं अच्छा ससुराल मिले इसके लिए सोलह दिनों तक विधि विधान से गणगौर ईशर का पूजन करती हैं। विधि विधान से पूजा करके गणगौर को अगले साल तक ख़ुशहाली लाने के लिए विदा किया गया। विदाई समारोह में गणगौर की शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान तुलसी शर्मा,माया अग्रवाल,विद्या शर्मा,जानकी सोनी,आरती शर्मा,रेखा शर्मा,मंजू शर्मा,कमला शर्मा,पपीहा शर्मा,सपना शर्मा,नेहा अग्रवाल,बीना शर्मा,आदि महिलायें उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here