गरियाबंद:- गोहरापदर जिला सहकारी बैंक में 2.88 लाख का घपला, सहायक लेखापाल और कैशियर निलिबित

गरियाबंद:- शाखा प्रबंधक, शाखा मैनपुर द्वारा दिनॉक 29/01/2025 को शाखा गोहरापदर में उपस्थित होकर कैश का भौतिक सत्यापन करने पर किस्टल ट्रायल बैलेंस से सिलक राशि में 2,88,008.00 रु. का अन्तर पाये जाने पर जाँच करायी गयी। प्राप्त जॉच प्रतिवेदन अनुसार Cash disbursements (नकद संवितरण नहीं करने, नगद राशि के भुगतान में लापरवाही बरतने के कारण सिलक मिलान में समस्या आने एवं जिसके कारण बार-बार शाखा के Crystal Report, Cash-in-hand एवं Double Lock पंजी के मिलान कार्य में विसंगति होने से नगदी सिलक कम/ज्यादा परिलक्षित होने का लेख किया गया है। साथ ही कैश मिलान एवं प्रतिदिन EOD कार्य मे कोई रुचि नही लिये जाने का लेख किया गया है, जो कि गंभीर दुराचरण की श्रेणी में है।

अतएव उक्त कृत्यों के फलस्वरुप सुरेश कुमार साहू, कनिष्ठ लिपिक (कैशियर), शाखा गोहरापदर को कर्मचारी सेवानियम 60 (तीन) 3 के अर्न्तगत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर नोडल कार्यालय गरियाबंद में संलग्न किया जाता है। वे शाखा प्रबंधक के निर्देशन में संबंधित को अपना चार्ज सौपकर संलग्न स्थान में अपनी उपस्थिति देवें एवं इसकी जानकारी उचित माध्यम से मुख्य कार्यालय रायपुर को प्रेषित करें।

साहू को निलंबन अवधि मे निर्वाह भत्ते के रुप में स्वीकार्य वेतन की आधी राशि के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। इस अवधि मे उन्हे किसी भी प्रकार के अवकाश की पात्रता नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *