Home Uncategorized छत्तीसगढ़ में कुएं में गैस रिसाव, 3 लोगों की मौत: बोर चेक...

छत्तीसगढ़ में कुएं में गैस रिसाव, 3 लोगों की मौत: बोर चेक करने अंदर गए थे तीनों, SDRF ने कुएं से शवों निकाला बाहर

38
0

दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पुराने कुएं में जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 लोगों की मौत हो गई। तीनों लोग बोर चेक करने के लिए कुएं के अंदर उतरे थे, लेकिन वहां से जिंदा नहीं लौटे। दुर्ग से पहुंची SDRF की टीम ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। पूरा मामला चंदनु थाना क्षेत्र के कुआं गांव का है।

SDRF के मुताबिक गांव नवागढ़ तहसील से 10 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां के पूर्व सरपंच परस साहू के खेत में एक पुराना कुआं है। उन्होंने खेत को गांव के आत्माराम साहू (55 साल) को अधिया में दे रखा था।

एक के बाद एक तीनों कुएं में समाए

मिली जानकारी के मुताबिक कुएं में लगे बोर को फिट करने के लिए और उसकी केसिंग पाइप को बांधने के लिए आत्माराम 27 जुलाई की सुबह लगभग 11.30 बजे कुंआ में उतरा था, जो कुएं से वापस नहीं लौटा। 15 से 20 मिनट गुजर जाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं आया तो पड़ोसी रामकुमार ध्रुव (45 वर्ष) और राकेश साहू (25 वर्ष) ने कुएं में झांककर देखा।

कुएं के पास लगी ग्रामीणों की भीड़

इसके बाद वह दोनों कुएं में उतरे, लेकिन वो भी वापस ऊपर नहीं आए। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वहां भीड़ लग गई। सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंची और इसके बाद दुर्ग से SDRF की टीम को बुलाया गया।

40 फीट गहरे कुएं में उतरी SDRF की टीम

जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने टीम प्रभारी ईश्वर खरे, राजू महानंद, नरोत्तम, मोहन, राजेश नेताम, चंद्रप्रताप, हेमराज मेरावी, योगेश्वर, ओंकार और हबीब को वहां भेजा। उनकी टीम लगभग 40 फीट गहरे कुएं में उतरी और वहां से तीन लोगों के शव को बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here