MP में डिरेल हुई मालगाड़ी…. छत्तीसगढ़ की ट्रेनें प्रभावित: शहडोल यार्ड में पटरी से उतरी मालगाड़ी, घंटों लेट रही यात्री ट्रेनें, देर रात बहाल हुआ रेल यातायात

बिलासपुर/ बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल यार्ड में रविवार को मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात घंटों बाधित रहा। इस हादसे की वजह से अप और डाउन दोनों लाइन पर यात्री ट्रेनों को 5 घंटे से अधिक समय तक नियंत्रित करना पड़ा, जिसके कारण यात्री परेशान होते रहे। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। देर शाम तक कटनी रूट पर रेल यातायात बहाल नहीं हो सका था।

बताया जा रहा है कि डीरेलमेंट की घटना रविवार दोपहर दो बजे शंटिंग के दौरान हुई जब ट्रेन नंबर बीओबीवाय लोड एसडीएल के दो वैगन, जो आधे भरे और आधे खाली थे, असंतुलन की वजह से पटरी से उतर गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि शंटिंग के दौरान असमान लोडिंग के कारण पाइंट पर ट्रेन का संतुलन बिगड़ा। लोको पायलट राम तीरथ और सहायक लोको पायलट अमित सोनकर ट्रेन को लाइन आठ से लाइन एक पर शंटिंग के लिए ले जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन रिवर्स होकर पाइंट नंबर 70ए के पास पहुंची, अचानक वैगन पटरी से उतर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *