बिलासपुर/ कोटा आज प्रशासन की जांच के बाद यह पुष्टि की गई कि बंगलाभाटा, रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध है और वन विभाग की जमीन के पट्टे पर निर्मित है। इस पर भाजपा छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे धर्मांतरण के केंद्र को ध्वस्त करने का आदेश जारी कर सनातन समाज को आश्वस्त करे कि प्रलोभन आधारित धर्मांतरण अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा।
मैं इस घृणित कार्य में संलग्न आरोपियों के खिलाफ प्रशासन से एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग करता हूं। ज्ञात हो कि बीते दिनों इसी बंगलाभाटा, रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध को बताते हुए हिन्दू संघठनो और भाजपा छाया विधायक प्रबल प्रताप जूदेव के कड़ा विरोध जताते हुए शासन से इस निर्माण पर रोक लगाने कहा था कड़े विरोध और प्रदर्शन को देखते हुए इस चर्च /प्रार्थना भवन के निर्माण की जांच के आदेश दिए थे जिसमें आज फैसला आया है।