राज्य अलंकरण में जिले से नीतीश यादव शामिल हुए

सूरजपुर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में राजभवन में भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य संघ का राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल श्री डेका ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर, एवं स्काउट-गाइड को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें सूरजपुर के स्काउट नीतीश कुमार यादव को भी राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया
।
इस अवसर पर राज्यपाल ने जलवायु पर जोर देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी सबसे बड़ी जवाबदारी है। स्काउट्स एवं गाइड्स को इसमें अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने और दोस्तों एवं परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।
श्री डेका ने सम्मान प्राप्त होने पर स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपने आदर्श वाक्य ‘‘तैयार हो‘‘ के अनुरूप हमेशा अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के साथ देश और समाज की मदद हेतु तत्पर रहते हैं। आज भारत के युवा, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसी दिशा में कदम बढ़ाते हैं जहां उन्हें अपना भविष्य बनाना है। अनुशासन, दृढ़ संकल्प और स्वयं पर विश्वास, सफलता की ओर ले जाता है।
श्री डेका ने छत्तीसगढ़ के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पेड़ लगाने और उन्हें संरक्षित रखने, साइबर अपराध, जाति भेदभाव जैसे अन्य विषयों पर विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करने के कार्य की सराहना की और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रोवर्स, रेंजर्स दलों का पंजीयन और गठन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्य अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल और राज्य मुख्य आयुक्त डा सोमनाथ यादव को बधाई दी।
समारोह में सूरजपुर जिले से सर्वश्रेष्ठ स्काउट नीतीश कुमार यादव व प्रभारी के रूप में जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने दिया।
कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं राज्य के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न जिलों से आये हुए स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट-गाइड उपस्थित थे।जिला मुख्य आयुक्त संदीप अग्रवाल, जिला अध्यक्ष शंकर यादव व जिला आयुक्त (गाइड) भारती वर्मा ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
साथ ही विद्यालय परिवार शासकीय हाई स्कूल मसगा एवं उनके मार्गदर्शक सक्रिय यूनिट लीडर्स लक्ष्मी निषाद को बधाई देते हुए उनके मेहनत एवं लगन की सराहना की है। इसकी जानकारी देते हुए भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया इस बार जिले से नीतीश यादव का चयन राज्यपाल पुरस्कार के लिए हुवा है जो जिले के लिए बहुत गर्व की बात है, आगे आने वाले समय में हमारा जिला ज़्यादा संख्या में स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार दिलाने प्रतिबद्ध है। वहीं जिले की इस उपलब्धि से जिला संघ सूरजपुर से रामदत्त पटेल सहायक राज्य मुख्य आयुक्त, गोवर्धन सिंह जिला काउंसलर, बेलभद्र देवांगन जिला संगठन आयुक्त(स्काउट), विनीता भगत जिला संगठन आयुक्त ( गाइड), कृष्ण कुमार ध्रुव जिला मीडिया प्रभारी, सरिता गोस्वामी, कौशिल्या मलिक, अनामिका भगत, अरुणा एक्का, विनय तिवारी, प्रेम सिंधु मिश्रा, कुंजलाल यादव, अशोक दुबे, चित्रकांत जायसवाल, विजेंद्र साहू व अस्फाक अली सहित अन्य पदाधिकारियों एवं यूनिट लीडर्स में हर्ष व्याप्त है।