श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य आयोजन

बिलासपुर। चकरभाठा कैम्प स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य आयोजन ब्रम्हलीन सतगुरु बाबा भगतराम उदासी जी की स्मृति में, स्व. श्री बुज़ुर्गानंद मलघानी एवं स्व. श्री विजय कुमार मल्हानी जी को समर्पित, सरस संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है।

यह आयोजन भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की कृपा, तथा पूर्वजों के आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है। कथा का वाचन करेंगे बलराम जी (एकादशी वाले) चकरभाठा से।

कथा का समय रहेगा प्रतिदिन संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक निर्धारित है। भक्तिमय कार्यक्रम में विशेष आयोजन कलश यात्रा एवं प्रारंभिक प्रसंग 19 अप्रैल, प्रातः 9 बजे,राम अवतार, कृष्ण जन्म, रास लीला, गोवर्धन पूजा, सुदामा चरित्र, परिक्षीत मोक्ष सहित श्रीमद्भागवत के विविध दिव्य प्रसंगों का रसास्वादन,वरूथिनी एकादशी विशेष संध्या – 24 अप्रैल, रात्रि 8 से 10 बजे तक होगी। कार्यक्रम में हवन एवं महाप्रसाद – प्रतिदिन संध्या 7 बजे संत कंवरराम धर्मशाला, चकरभाठा कैम्प में होगा।

इस कथा के विशेष रूप से दर्शनाभिलाषी पवन, मनोहरलाल, गोपी, राजेश, बुधर, दिलीप, सुनील (कट्टी), कालू, सचानंद, अनिल, हुकी, संजय, राजा एवं सम्पूर्ण मलघानी परिवार है। कार्यक्रम प्रमुख त्रिलोकचंद मलघानी ने सभी भक्तवृंद से पधारकर इस पुण्य आयोजन को सफल बनाने अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *