अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम फेस का ऐलान किया है। इसके बाद ही पार्टी में पाला बदलने का क्रम शुरू हो गया है। दरअसल, शुक्रवार को सीनियर लीडर इंद्रनील राजगुरु ने एक बार फिर पलटी मारी है। वह आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए।
आम आदमी पार्टी में जाने से पहले भी वह कांग्रेस में ही थे। वह आप में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव थे। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा, इंद्रनील राजगुरु जी एक विचारधारा से जुड़े हुए थे और आज उसी विचारधारा के साथ काम करने के लिए यह पुनः कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं।
राजगुरु ने कहा, मुझे हमेशा लगता था कि भाजपा देश के लिए एक बुरी पार्टी है और उसे गुजरात में हराना ज़रूरी है। इसलिए मैं आप में गया था ताकि भाजपा को हरा पाएं। लेकिन मैंने पाया कि जैसे भाजपा लोगों को मूर्ख बनाती है वैसे ही आप भी लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश करती है।