नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार रात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर से जारी 43 उम्मीदवारों की लिस्ट में अंजर, गांधीधाम, दीसा, खेरालु, कादी हिमम्मत नगर समेत कई अहम सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस पार्टी ने अंजर विधानसभा सीट के लिए रमेशभाई एस डंगर, गांधीधाम के लिए भरत वी सोलंकी, दीसा के लिए संजयभाई गोवाभाई राबरी, खेरलु सीट के लिए मुकेशभाई एम देसाई, कादी सीट पर परमार प्रवीणभाई को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, हिम्मतनगर विधानसभा सीट के लिए कमलेशकुमार को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, राजकोट साउथ से हितेशभाई एम वोरा, राजकोट रूरल से सुरेशभाई कर्शणभाई भथवार को उम्मीदवार बनाया है। जामनगर नॉर्थ से भिपेंद्रसिह चतुरसिंह जड़ेजा को मैदान में उतारा है। जबकि पोरबंदर सीट से अर्जुन मोढवाडिया को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को टिकट दिया गया है।
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में एक दिसंबर और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।