विगत दो दशक से अधिक समय से समाज सेवा के लिए यह सम्मान दिया गया।
कवर्धा – मध्यप्रदेश की स्वयं सेवी संस्था गोपाल किरण द्वारा दौलत राम कश्यप ग्राम बटहा, जरहांगांव जिला मुंगेली निवासी है पूर्व में लोकपाल कबीरधाम एवं बेमेतरा एवं अध्यक्ष आस्था समिति – कश्यप को उनके द्वारा विगत 28 वर्ष से अधिक समय से संवेदनशीलता के साथ सक्रियतापूर्वक समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में गुरु घासीदास साहित्यिक सामाजिक शिरोमणि रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शासकीय जे०पी० वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर में बोधिसत्व बाबा साहेब डा० बी०आर० अंबेडकर की 130 वीं जयंती के पूर्व संध्या पर गरिमामय कार्यक्रम में दिया गया। देश के विभिन्न प्रांतों महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ आदि के शिक्षाविद साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राजेन्द्र राजन गायकवाड़ सेवानिवृत्त जेलर, अनिता प्रभा मिंज उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, डा० एस एल निराला प्राचार्य शा०जे०पी० वर्मा महा० बिलासपुर, पूर्व मजिस्ट्रेट प्रभाकर एवं प्रकाश निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरण के कर कमलों से प्रदान किया गया। कश्यप को समाज सेवा – विशेष कर वंचित, शोषित, पिछड़े, महिला, बच्चों, आदिवासी दलित एवं अति पिछड़ी जन जाति, बैगा के बीच संवेदनशील एवं कर्मठता के साथ अनवरत समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी इस कर्तव्य परायणता एवं अनुभव को देखते हुए 2 जिले का लोकपाल मनरेगा के बनाया गया था। बच्चों के अधिकार एवं उनके संरक्षण एवं देखभाल के क्षेत्र में कबीरधाम में 4 हजार से ज्यादा बच्चों को सहायता किया एवं मुंगेली जिला में विगत 03 वर्ष में 1222 बच्चों की सहायता किये।
दौलतराम की उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रदेशों से शुभकामनाएं दिये जिसमें मुंगेली जिला से उमाशंकर कश्यप, समिम खान, धमतरी – एम जाफर, बिलासपुर- गोपाल सिंगरौल, मयाराम जायसवाल, जांजगीर चांपा- श्याम चंद्रा, रायपुर- संजय शर्मा, सरगुजा-मेंहदी यादव, एवं आस्था समिति कार्यकर्ता – राजेश गोयल, रामानुज पाली, रामाडी पटेल, इंद्राणी यादव, प्रीति इत्यादि ।