Home छत्तीसगढ़ व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित को हरिशंकर परसाई सम्मान….

व्यंग्यकार डॉ. लालित्य ललित को हरिशंकर परसाई सम्मान….

240
0

भोपाल। हिंदी भवन भोपाल में देश की राजधानी दिल्ली के व्यंग्यकार डॉक्टर लालित्य ललित को अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की ओर से हरिशंकर परसाई स्मृति सम्मान दिया गया। यह सम्मान वरिष्ठ व्यंग्यकार गिरीश पंकज एवम हिंदी भवन के अध्यक्ष रास बिहारी गोस्वामी के साथ संस्था की अध्यक्ष कथाकार संतोष श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
इस मौके पर लालित्य ललित ने अपने अनुभव भी साझा किए और उन्होंने यह भी बताया कि विसंगतियां मनुष्य के साथ साथ चलती है वह कहीं बाहर से नहीं आती। ललित ने महिलाओं के संदर्भ में उनकी मेहनत की तुलना विसंगतियों के आदर्श रूप से की तो महिलाओं ने करतल ध्वनि से उनका आदर सत्कार करके अपने आमंत्रित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस अवसर पर जयपुर से राजेंद्र मोहन शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, दिल्ली से डॉक्टर संजीव कुमार सहित शहर के अनेक गणमान्य विद्वान मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में आमंत्रित कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ भी किया और शाम को सुमधुर बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here