Home Uncategorized बलरामपुर जिले में भारी बारिश…स्कूल और घरों में भरा पानी: नाला पार...

बलरामपुर जिले में भारी बारिश…स्कूल और घरों में भरा पानी: नाला पार कर रहा युवक बाइक समेत बहा; सोंढूर डैम के 5 गेट खोले गए

28
0

रायपुर/ बलरामपुर जिले में लगातार पानी गिरने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे पानी घरों और स्कूल भवन में भी भर रहा है। NH-343 पर राजपुर-ओकरा के बीच गेउर नदी में बने पुल से पानी 6 फीट ऊपर बह रहा है, जिससे राजपुर का 8 गांवों से संपर्क कट गया है। वहीं चंबोथी नाला पार कर रहा एक युवक बाइक समेत बह गया। जिसे लोगों ने रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

धमतरी जिले में स्थित सोंढूर बांध के 5 गेट खोले गए हैं, इससे 2100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। ऐहतियातन नदी के तटीय गांव में अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि डैम में 70 फीसदी पानी भर चुका है। कोरबा में लगातार बारिश से परशुराम नगर के कई घरों में पानी भर गया।

छत्तीसगढ़ में अब तक 771.5 मिमी बारिश हुई है, जो औसत से 14% ज्यादा है। दो जिले ऐसे हैं, जहां औसत से ज्यादा काफी ज्यादा बारिश हुई है। बीजापुर में 106% और बलरामपुर में 64% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here