तिल्दा-नेवरा :- छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के तत्वावधान में 02 अप्रेल दिन मंगलवार को डाक्टर अंबेडकर भवन तिल्दा-नेवरा में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा व धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा शिरकत करेंगे । गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशनछत्तीसगढ़ ही नहीं वरन अन्य प्रांतो में भी मिडिया को एक जुट करने का प्रयास में लगा हुआ है और सफलता भी हासिल हुई है ,चुंकि छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन पत्रकार हित के अलावा समाजिक कार्य के प्रति भी गंभीरता बरत रही है ।




