विप्र भवन निर्माण के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने की 25 लाख और विधायक पुन्नूलाल मोहले ने दिए 10 लाख रुपए





मुंगेली। सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा आज सामुदायिक भवन मुंगेली में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर समाज के नवनिर्वाचित विप्र जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले ने की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात सभा के अध्यक्ष श्री अवधेश शुक्ला ने सर्व ब्राह्मण समाज की विगत 17 वर्षों की सामाजिक गतिविधियों का विस्तारपूर्वक विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सभा निरंतर समाज कल्याण के कार्यों में सक्रिय रही है और उसी कड़ी में यह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।

मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम श्री अरुण साव ने समारोह को अपने परिवार का सम्मेलन बताते हुए कहा कि उनका प्रारंभिक जीवन, शिक्षा और संस्कार इसी समाज के बीच में रहते हुए विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तक की यात्रा समाज से मिले संस्कारों का परिणाम है। श्री साव ने विप्र भवन निर्माण हेतु प्रारंभिक रूप से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें अपनी नई जिम्मेदारियों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाकर समाज एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाना चाहिए। श्री मोहले ने भी विप्र भवन के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला, उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, नगर पालिका परिषद पथरिया के उपाध्यक्ष मनोज पांडे, जनपद पंचायत मुंगेली के सभापति पवन पांडे, नगर पालिका परिषद मुंगेली की पार्षद श्रीमती विजय लक्ष्मी शुक्ला, नगर पालिका परिषद लोरमी के सभापति विश्वास दुबे, पार्षद श्रीमती सीमा मनीष त्रिपाठी, धनंजय दुबे, सरपंच ग्राम पंचायत गस्तीकापा विकास उपाध्याय, जेवरा पथरिया की सरपंच श्रीमती शशि प्रभात शर्मा, तथा ग्राम पंचायत गोल्हापारा लोरमी के सरपंच अमन तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।
समारोह में जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों ने सर्व ब्राह्मण सभा के कार्यों की सराहना की और संकल्प लिया कि जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। मंच का संचालन पंडित सुनील पाठक एवं आभार प्रदर्शन स्वतंत्र मिश्रा ने किया।