सच्ची आजादी कैसे मनाए – बी के राधे

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज भारत का 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को ब्रह्माकुमारी परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं
सेवा क्रेन्द्र प्रभारी बी के राधे बहन ने बताया 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस आज पुरे देश में बहुत ही उमंग और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है 15 अगस्त यह वह तारीख है जो भारतवासी को यह याद दिलाती है जब भारतवासी ने आजादी के खुली हवा में सांस ली थी इसीलिए इस दिन को पूरा देश जश्न के रूप में मनाता आया है लेकिन आजादी के पीछे व्यक्तियों की छिपी हुई चाहना को देखे तो पता चलेगा कि व्यक्ति दुख और अशांति के गुलामी से आजाद होना चाहता है वह अपना पूरा जीवन सुकून और प्यार से गुजारना चाहता है पर ऐसा क्या है जिसकी गुलामी से व्यक्ति परेशान है जबकि 1947 में हमारा भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो चुका है तब भी आज भी हम यह फील कर सकते हैं कि हमें सच्ची स्वतंत्रता नहीं मिली है हमें यह भी देखना है कि बाहरी तौर से तो हम स्वतंत्रत हो गए हैं लेकिन आंतरिक तौर से हम आज भी पूरी तरह से आजाद नही हुए हैं जाति ,धर्म ,भाषा, वर्ग यह सारी जंजीरों से जकड़े हुए हैं

बी के डॉ पंचम भाई ने बताया अत्याचार दुराचार पापाचार भ्रष्टाचार आदि यह सारी चीज हमारे देश के जनता को जकड़े हुए हैं कितनी सारी बुराई समाज में व्याप्त है इनसे भी हमें आजाद होना है तब सच्ची स्वतंत्रता होगी जब हम अपने भीतर के विकारों को अर्थात बुराइयों को खत्म करके अर्थात बुराई को खत्म करके दिव्य गुणों को धारण करेंगे तब हम आजाद होंगे और परमपिता परमात्मा स्वयं आकर के माया रावण के जंजीरों से छुड़ाकर हमें सुख शांति देते हैं

बी के एंजल बहन ने बताया जैसे की तिरंगा में तीन रंग है केसरिया अर्थात त्याग तपस्या, सफेदी का प्रतीक है शांति और पवित्रता और हरे रंग का प्रतीक यह दर्शाता है कि आपस में प्रेम से भाईचारा होकर रहे और मध्य में जो चक्र दिखाया है जिसमें 24 लकीरें हैं जो कि हमें यही संदेश दे रही है कि 24 घंटे हम इसी चक्र को फिराते रहे कि हम परमात्मा की संतान हैं और विश्व हमारा परिवार है मुझे सबका कल्याण करना है अपने साथ-साथ आरो के हित के बारे में सोचना है इस भावना को लेकर हम जिएंगे तो हम खुले आसमान में फिर से खुशी से सांस ले सकते हैं खुद आजाद रहना और देश को आजाद करना यही हमारा सच्चा दायित्व है

ब्रह्माकुमारी बहने जो भारत माता के रोल निभा रही हैं उसने
हम सब के लिए दो लाइन कहा है।
ना जिया धर्म के नाम पर
ना मारो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म इस देश का
जियो तो अपने देश के नाम पर

आज के इस देश भक्ति प्रोग्राम को सफल बनाने में सरला माता भगवती माता बबली बहन सीमा बहन .संध्या बहन ओम प्रकाश भाई शत्रुघ्न भाई अभिषेक भाई आदि सभी ब्रह्माकुमारी परिवार का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *