मै नफ़रत का हिन्दुस्तान नहीं बनने दूँगा -राहुल गांधी,दिग्विजय सिंह ,जयराम नरेश एवं लालजी देसाई के साथ चल रहे पद यात्री चन्द्रप्रकाश के गाये गीतों ने समां बांधा……

मुख्यालय शेगाँव : आज देश में नफ़रत ,हिंसा फैल रही है मै नफ़रत का हिंदुस्तान बनने नहीं दूँगा । हमने उसी दर्द के ख़िलाफ़ यात्रा शुरू की है । आपकी आवाज़ सुनने निकाल हूँ । आपका दर्द समझने आया हूँ । अहिंसा जिसके साथ हो वह कभी अहिंसा नहीं कर सकता । महाराष्ट्र स्थित शेगाँव में अपनी यात्रा के 71 वे दिवस विशाल सभा को संबोधित करते हुये पद यात्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ।

उन्होंने कहा यदि देश के दो उधोगपतियों का क़र्जा माफ़ हो सकता है तो किसानो का क्यों नहीं । आज किसान आत्महत्या कर रहें है । देश में हर वर्ग मज़दूर, किसान,नवजवान,महिलायें छोटे व्यापारी परेशान है शिक्षित नवजवान बेरोज़गार सड़कों में घूम रहे है हम कैसा भारत चाहते है । सदभावना व प्यार से देश जुड़ता है वो तोड़ेंगे हम जोड़ेंगे ।


उसी सभा को संबोधित करते हुये छ ग के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शेगाँव संत गजानंद महाराज की पावन धरती है यहाँ अनेक संत पैदा हुए लेकिन किसी ने भी नफ़रत की शिक्षा नहीं दी है आप लाखों की संखिया में पधारें है यही राहुल गांधी जी का संदेश लेकर जावे ।
भारत जोड़ो पद यात्री स्वरूप लगातार चल रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्य मंत्री,पूर्व मंत्री जय राम नरेश जी एवं सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे भारत यात्री सेवादल वेस्ट ज़ोन के प्रभारी चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक के गाए राष्ट्रीय गीतों ने समा बांध रखी है ।
इन पद यात्रियों में राहुल जी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्री श्री दिग्विजय सिंह, श्री जयराम रमेश, कन्हैया कुमार, लालजी देसाई,. चंद्र प्रकाश वाजपेयी, लालजी प्रसाद मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, विलास राव अवतड़े, ब्रजकिशोर शर्मा, जगदीश विश्नोई, दीप्ति पांडे, लक्ष्मी नारायण दीक्षित, विवेक भटनागर, रणक्षोर परमार, आनंद सिंकू, बबलू बिंद, गायत्री, ललित फासवान,लक्षमण हासदा, शत्रुघ्न शर्मा, जाफर बाबू, ज्योति खन्ना, प्यारी जान, सुनीता मोन,रेखा कश्यप, संगीता कांकरिया, जितेंद्र मोहन, रामबरन, वेनूगोपाल, राघवेंद्र देशमुख,प्रमोद कदम आदि सेवादल साथी भारत यात्रियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे।छत्तीसगढ़ राज्य से सर्व श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,क्रान्ति बंजारे,आशिया खजूर.रत्ना पैकरा,चौलेश्वर चन्द्राकर,रामेश्वर चक्रधारी,आदित्य भगत पद यात्रा में चल रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *