17 दिसम्बर को होगा मुंगेली में इज्तिमाई सुन्नत का प्रोग्राम…मुस्लिम यूथ विंग के युवाओं ने की तैयारियों को लेकर बैठक…बाहरी मेहमानों के लिए पर्याप्त इंतेजाम…!

मुंगेली/मुस्लिम यूथ विंग द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी इज्तेमाई सुन्नत (खतना) का प्रोग्राम 17 दिसम्बर बरोज इतवार को कमेटी हाल पुराना बस स्टैंड मुंगेली में आयोजित किया जा रहा है..जिसकी तैयारियो को लेकर मुस्लिम यूथ विंग के पदाधिकारियों व मेम्बरों की जमात खाना में बैठक रखा गया था..कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को लेकर सभी की सहमति व राय मशविरा करके प्रोग्राम के कार्यो का विभाजन कर सभी को जिम्मेदारी दी गई है…बता दे कि मुस्लिम यूथ विंग द्वारा यह कार्यक्रम दूसरे वर्ष किया जा रहा है इस कार्यक्रम में जिले सहित राज्य के अन्य जिलों से बच्चो की सुन्नत के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है..बाहर से आने वाले बच्चो और उनके परिजनों के लिए कमेटी ने अलग से इंतेजाम किया है और अगर आप भी किसी बच्चो की सुन्नत के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो 15 दिसम्बर तक कमेटी के मेम्बरों से राफ्ता कायम किया जा सकता है…पिछले वर्ष जिले सहित राज्य के अन्य जिलों के 20 बच्चो का सुन्नत बेहतर तरीके से डॉक्टर की निगरानी में खलीफा द्वारा किया गया था इस सफल कार्यक्रम के लिए पूरे राज्य में मुस्लिम यूथ विंग के युवाओं की जमकर सराहना की गई थी…वही इस बार भी अब तक 2 दर्जन से अधिक बच्चो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है सुन्नत झलमला वाले खलीफा द्वारा चिकित्सक की निगरानी में किया जाएगा…कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया है इस बैठक में मुख्य रूप से कलीम तंवर,फरीद, असगर,रहमुद,शमशेर,इम्तियाज, रिजवान,कलीम खोखर,काकू पठान,हफीज,शकील,अलीम,
नईम,निजाम,आरिफ,बशीर,बबला,मुकीम,सलमान,अख्तर,अशरफ,रिंकु पठान, मो. कलीम सहित अन्य लोग शामिल हुए…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *