मुंगेली: भाजपा राज में कांग्रेसी हो रहे राज्य शासन के पदों में उपकृत…

अल्ला मेहरबान तो गधा पहलवान की तर्ज में पार्टी के संविधान से हट नवेले पदाधिकारी निभा रहे दोस्ती

मुंगेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बद्ध भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन का अपना एक अलग ही महत्व रहा है मगर बदलते परिवेश में पार्टी के संविधान,सोंच से परे भी निर्णय होने लगे है। हाल ही में मुंगेली जिले के विभिन्न शासकीय संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों अथवा पार्टी पदाधिकारियों की अनुशंसा पर कार्यकर्ताओं के अथक सक्रियता, त्याग पार्टी के लिए समर्पण ले आधार पर सिफारिशों से राज्य सरकार ने नियुक्ति की है मगर इन नियुक्ति में भी कुछ ऐसे लोगों को एडजस्ट कर दिया गया जो स्वयं दो बार अलग अलग नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ा और हारे भी। इनके परिवार की महिला सदस्य श्रीमती ममता चंद्राकर 2018 से 2023 तक पंडरिया की विधायक रहीं। उसके बावजूद जब मुंगेली जिले के कर्तकर्ताओ के सम्मान का अवसर आया तब 15-20 वर्षो से जिले से नदारद कांग्रेसी व्यक्तित्व को मित्रता निभा सदस्य नियुक्त कर दिया गया। ऐसे में पार्टी के अंदर द्वंद, विरोध अथवा विवाद की स्थिति बनाने का काम कोई अन्य नही ये नवेले पदाधिकारी ही कर रहे हैं। नगरीय निकायों व पंचायतों के चुनाव के दौरान पार्टी के ही नवेले पदाधिकारी की बेवकूफी का बड़ा खामियाजा चुनाव में भुगतना ना पड़े। पार्टी के अन्य जिम्मेदार लोगों को ऐसे नियुक्ति अथवा पार्टी में तवज्जो देने वालो पर कार्यवाही कर असल कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए।

मालूम हो छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा अधिसूचना जारी कर 07/01/2025 को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम, 2015 यथा संशोधित 2021 की धारा 27 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुये तथा बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्यों के चयन के लिये गठित राज्य स्तरीय चयन समिति की अनुशंसा के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा, नीचे उल्लेखित तालिका के कॉलम क्रमांक (3) एवं (4) में उल्लेखित व्यक्तियों में मुंगेली जिले के बालक कल्याण समिति में, क्रमशः अध्यक्ष / सदस्य के रूप में नियुक्ति हुई जिसमें एक कांग्रेसी की नियुक्ति हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *