मुंगेली। ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के चुनाव संपन्न किए जा रहे हैं । इस दौरान अनेक पंचायतों में पंचों ने सहमति बनाकर उप सरपंच चुन लिया गया तो कहीं कहीं निर्वाचन प्रकिया से उप सरपंच निर्वाचित हुए।





ग्राम पंचायत जमकोर जिसमें उप सरपंच पद के लिए अमिय गोलू तिवारी को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया।
अमिय गोलू तिवारी को पीठासीन अधिकारी के द्वारा निर्विरोध चुने जाने के बाद प्रमाण पत्र भेंट किया गया।
इस मौके पर ग्राम सचिव , कोटवार व समस्त पंच गणों की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।