जशपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को अपने ग्राम पंचायत बगिया पहुंचे। सीएम ने अपने निवास स्थल में कुनकुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारीझरिया, ठेठेटांगार और दाराखरिका के 59 पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इन ग्रामों के लोग वन भूमि में वर्षों से काबिज थे। जमीनों को इन लोगों ने कड़ी मेहनत कर खेती योग्य बनाए हैं। लेकिन इन लोगों के पास उस भूमि का पट्टा नहीं था। अब पट्टा प्राप्त होने से इन भूमि पर खेती कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं।
शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले फौती नहीं कटते थे अब यह सुविधा मिलेगी। वहीं भू-स्वामी, उसके पिता, पति का नाम, उपनाम, जाति और पते में हुई गलती को सुधारने का काम अब आसानी से हो सकेगा। साथ ही अब बटांकन और विभाजन भी हो सकेगा। इसके अलावा अब शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे।