रायपुर/गरियाबंद।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर में पुनरीक्षित वेतनमान एवं निम्न से उच्च पद (पुनरीक्षित वेतनमान) की एरियरसे राशि में भ्रष्टाचार शिकायत व जांच टीम की सूक्ष्म रिपोर्ट प्रतिवेदन अनुसार कार्यवाही करते हुए दोषी पाए जाने पर संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा बीईओ मैनपुर महेश राम पटेल एवं रवि राजभर, सहायक पेड-02 (लेखापाल) कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर की आगामी एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है एवं एरियर्स राशि के अधिक भुगतान के संबंध मैं चेतावनी देते हुए वसूली के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी अनुसार शिकायत के आधार पर 02 सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी एवं कार्यालयीन आदेश से जांच समिति में संशोधन करते हुये जांच समिति पुनर्जीवित की गई।
प्रकरण के संबंध में जांच समिति का जांच प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त कार्यालय शिक्षा संभाग को दिनांक 29.10.2024 को प्राप्त हुआ है जिसमें शिकायतकर्ता कन्हैया मांझी की शिकायत सही पायी गई । उनके द्वारा तत्संबंध में जानकारी दस्तावेज सहित प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन एवं प्राप्त दस्तावेजी साक्ष्य अनुसार निम्न से उच्च पर के अतिरिक्त अन्य मद में राशि का भुगतान किया जाना तत्पश्चात भुगतान को वसूली किया जाना पाया गया। जांच समिति प्राप्त जाच प्रतिवेदन एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के पश्चात निम्न से उच्च पद के अतिरिक्त अन्य पद में राशि का भुगतान किया जाने संबंधी प्रकरण मैं वित्तीय कार्यों मैं लचर प्रक्रिया एवं अनिष्ठता की कमी के कारण एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये महेश राम पटेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चैनपुर एवं रवि राजभर, सहायक पेड-02 (लेखापाल) कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मेंनपुर् की आगामी एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई एवं एरियर्स राशि के अधिक भुगतान के संबंध मैं चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया। शेष वसूली की कार्यवाही के संबंध मैं लंबित वसूली निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराकर मासांत तक ठोस कार्यवाही करते हुये पूर्णता प्रमाण पत्र भेजने कहा गया है।