मुंगेली। नुनियाकछार में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय 05 फरवरी से 07 फरवरी तक बागदाई मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला का प्रथम दिन 05 फरवरी की शाम 05 बजे पूजन अर्चना के साथ शुभारंभ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। वहीं मेला के दूसरे दिन 06 फरवरी की दोपहर 03 बजे से मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संकुल केंद्र नवागांव (चीनू), स्वामी आत्मानंद संकुल खैरवार, पीपरपारा, नुनियाकछार के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी। मेले के अंतिम दिन 07 फरवरी की रात्रि 09 बजे से लोक पारंपरिक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आकाशवाणी दूरदर्शन के 35 कलाकारों और महादेव हिरवानी कृत धरोहर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी।
जय बगदाई सेवा समिति के सदस्य ने बताया कि बागदाई मेला का शुरूआत वर्ष 2013 से प्रारंभ किया गया। तीन दिवसीय मेला को देखने और माॅ बागदाई के दर्शन करने श्रद्धालु दूर-दूर आते है और माॅ की आशीर्वाद लेकर मेला का आनंद उठाते है। उल्लेखनीय है कि बगदाई सोन वृक्ष घटोल के नीचे विराजमान है इसी स्थल पर हनुमान जी वर्ष 2017 में स्वयं भू से निकला है। तब से ग्रामवासियों में सच्ची आस्था और विश्वास के साथ भक्ति भावना में डूबे रहते है। वहीं मेले के साथ-साथ अन्य पर्व नवरात्रि, दशहरा, हनुमान जन्मोत्सव को भी बड़ी धूमधाम से मनाते है। इस अवसर पर बागदाई मेला समिति के अध्यक्ष एवं संयोजक विश्वराज परिहार, उपाध्यक्ष रतन मानिकपुरी, सचिव रामभाऊ सप्रे, संगठन सचिव संजय सिंह, सहसचिव झगगर निषाद, कोषाध्यक्ष गणेश सप्रे, सहसंयोजक द्वारिका ठाकुर, सदस्य भजनदास मानिकपुरी, सुदामा देवांगन, अशोक यादव, बीरबल निषाद, महेश निषाद, विजय सिंह ठाकुर, पुजारी ईश्वर सिंह, दुर्गेश देवांगन राजकुमार गिरी गोस्वामी और सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन मौजूद थे।