मुंगेली। शिक्षा विभाग के अशोक सोनी को मुंगेली कलेक्टोरेट प्रभारी अधीक्षक पद के दायित्व से हटाकर कलेक्टर कुंदन कुमार ने उनको मूल पद पर वापस भेजने का आदेश जारी कर दिया है। उनकी जगह अब ये दायित्व परमेश्वर साहू को दिया गया है।






मालूम हो जबसे शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति में लाकर अशोक सोनी को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया था तब से लगातार कर्मचारी संगठन,कलेक्टोरेट के कर्मचारियों सहित आमजनमानस ने हटाने की मांग कर चुके थे।

अशोक सोनी को हटाने कर्मचारी संगठनों ने धरना, आंदोलन उग्र प्रदर्शन तक की पूर्व में चेतावानी दी थी। नए कलेक्टर कुंदन कुमार ने प्रभारी अधीक्षक को हटाकर उन्हें मूल पद स्थान पर वापस भेज परमेश्वर साहू को कलेक्टोरेट अधीक्षक का प्रभार दिया।