IND vs AUS 2023: अंतिम वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव


भारत और ऑस्ट्रेलिया
 (IND vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों का आखिरी मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot) में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. वायरल बुखार और व्यक्तिगत कारणों से भारत के कुछ खिलाड़ी तीसरे और अंतिम मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतिम एकादश में कई बदलाव किए. पहले दो मैचों के विश्राम के बाद रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम में वापसी की. वहीं इशान किशन (Ishan Kishan) बीमारी के कारण इस मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इसकी जानकारी दी.बता दें कि, बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा कि इशान बीमारी के कारण तीसरे वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. चार स्थानीय खिलाड़ी (धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई) मैच के दौरान ड्रिंक्स और फील्डिंग के लिए टीम का समर्थन करेंगे. इशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 18 रन बनाए थे. सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने 18 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए थे.इशान के अलावा अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. उनकी जगह युवा हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की भी आराम के बाद टीम में वापसी हुई है. पारिवारिक कारणों से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दूसरे वनडे से आराम दिया गया था. अब वह भी वापस लौट आए हैं. भारतीय कप्तान रोहित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कर दिया था कि टीम के कुछ खिलाड़ी वायरल बुखार से ग्रसित हैं और उन्हें आराम देने के लिए उनके घर भेज दिया गया है. भारतीय टीम पहले दोनों वनडे मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *