Home छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस: रामदेव बाबा मंदिर प्रांगण में नौनिहालों ने देशभक्ति गीत व...

स्वतंत्रता दिवस: रामदेव बाबा मंदिर प्रांगण में नौनिहालों ने देशभक्ति गीत व नृत्य से लोगों का मन मोह लिया…

453
0

मुंगेली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामदेव बाबा मंदिर मुंगेली में धर्म और देश भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

बाबा रामदेव के दरबार में बाबा के भक्त भारत माता की जय के नारे भी लगाते रहे साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने गीत,संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया। बच्चों के प्रस्तुत किए कार्यक्रम में स्वरूपा सोलंकी, यश सोलंकी,धानी तंवर,तन्मय तंवर,परी गोयल,गरिमा गोयल,आदि गोयल,महावीर सोनी,जान्हवी सुथार,कृष्णा सुथार,ओम सिंह,मीत सोलंकी, जसु सोलंकी का गायन,नृत्य सराहनीय रहा। बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय गीत,व नृत्य प्रस्तुत किये, जिसे सुनकर श्रोता बाबा के सभी भक्त झूमने पर मजबूर हो गएं। मंदिर परिसर को सुंदर तिरंगे से सुसज्जित किया गया था।

इस आयोजन में बच्चों के गायन,नृत्य व अन्य आयोजन की तैयारी में श्रीमती उमा युवराज शर्मा की खास भागीदारी रही। पूरे संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के जज्बे से जुड़े गीतों की बच्चों ने प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने जमकर सराहा।

इस आयोजन को सफल बनाने में ललित शर्मा,गिरीश सुथार, अमन सोनी,तुषार खत्री व टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गीत-संगीत से भरे इस कार्यक्रम से पूरा आयोजन स्थल देश भक्तिमय हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here