संजीत बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ जिला पंचायत सामान्य सभा का आयोजन
मुंगेली// जिला पंचायत मुंगेली की सामान्य सभा का आयोजन उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिला पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडे ने सदन में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं एजेंडा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सदस्य जागेश्वरी वर्मा एवं रजनी मानिक सोनवानी ने चावल वितरण व राशन दुकानों के संचालन पर चिंता व्यक्त की। सदस्य दुर्गा साहू ने जिला अस्पताल मुंगेली द्वारा मरीजों की सही उपचार नहीं किए जाने की बात सदन में प्रमुख रूप से रखी। सदन की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने इस अवसर पर विद्युत विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन विकास के कार्यों में इस तरह से लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सबसे बड़ा सदन होता है इसकी मर्यादा रखना जिले के सभी अधिकारियों का कर्तव्य है। बनर्जी जी ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यों में ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में स्वीकृत सड़क कार्य धीमी गति से चल रहे हैं। जिसके कारण आम जनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मुंगेली जिला कृषि के क्षेत्र में अग्रणी जिला रहा है यहां के मत्स्य पालन करने वाले किसानों में लगातार वृद्धि हो रही है। लेकिन चिंता का विषय है कि मत्स्य पालन विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को समुचित रूप से योजनाओं की जानकारी नहीं दिया जा रहा है। बनर्जी जी ने आगामी लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पूर्व सभी स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। अलग-अलग विभागों के संबंध में जिला पंचायत के माननीय सदस्यों ने चिंता जाहिर किया जिस पर अध्यक्षता कर रहे संजीत बनर्जी जी ने त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर पंचायत सदस्य भारती लोकराम साहू, अश्वनी मरावी, वालीउल्लाह शेख,अंबालिका साहू, जागेश्वरी वर्मा, दुर्गा साहू रजनी सोनवानी, रानु केसरवानी ,उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।