रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर ही उद्योग स्थापित करने के निर्देश

मुंगेली : कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) एक महत्वपूर्ण योजना है और यह योजना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

इस हेतु उन्होंने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) में स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि शासन की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि फ्लैगशीप योजनाओं के संचालन से किसान, स्व सहायता समूह की महिलाएं और गौपालक तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोग सक्षम व स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

उन्होंने फ्लैगशीप योजनाओं को और बेहतर रूप से क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री देव ने जिले में मरम्मत योग्य शाला भवनों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने मरम्मत योग्य शाला भवनों का मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में नियुक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की और पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने एटीआर क्षेत्र में जंगली जानवरों से हुए क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त की और पीड़ित व्यक्ति को निर्धारित अवधि में मुआवजा राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जनचैपाल, कलेक्टर जनदर्शन, काॅल सेंटर, पीजीएन, पीजीपोर्टल के निराकृत और लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने क्वांटिफायबल डॉटा आयोग द्वारा वेब पोर्टल cgqdc.in के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्लूएस) वर्ग के लोगों की की जा रही गणना की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयुष्मान कार्डधारक परिवारों को शासकीय और चिन्हांकित प्राइवेट अस्पताल में 05 लाख रूपए तक के कैशलेस ईलाज (मुफ्त ईलाज) की सुविधा दी गई है। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्टर श्री देव ने जल जीवन मिशन, बालवाड़ी, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना, गोधन न्याय योजना के तहत सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत ने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के बार में बताया कि इस योजना के तहत जिले के 06 गौठान – विकासखण्ड लोरमी के ग्राम सांवतपुर, चंदली, विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम सम्बलपुर और लिम्हा और विकासखण्ड पथरिया के ग्राम सिलतरा एवं धरदई के गौठान को महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां स्थानीय आवश्यकता और बाजार की संभावनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे एवं श्रीमती मेनका प्रधान, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *