भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के चंद घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. इस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने देर रात प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान ने खुलेआम समझौते का उल्लंघन किया है, जो बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ घंटों से बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है, जो आज शाम हुई आपसी सहमति का सीधा उल्लंघन है. इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है और हम उन्हें यह स्थिति गंभीरता से लेने और तुरंत कार्रवाई करने की सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों को किसी भी उल्लंघन का ठोस और सटीक जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं.





