Home Uncategorized जांच में खुलासा : पुनर्गणना पर्याप्त नहीं, संस्कृत बोर्ड ने दोबारा जंचवाई...

जांच में खुलासा : पुनर्गणना पर्याप्त नहीं, संस्कृत बोर्ड ने दोबारा जंचवाई सभी छात्रों की उत्तरपुस्तिकाएं

31
0

रायपुर। संस्कृत बोर्ड अब छात्रों की कॉपियों में दर्ज अंकों की फिर से गणना कराने के स्थान पर इनकी फिर से जांच करवा रहा है। अंदरुनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व में बोर्ड द्वारा केवल उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों की फिर से गणना करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद कंप्यूटर में कर्मचारियों द्वारा पूर्व में भ्रामक तरीके से दर्ज अंकों के स्थान पर पुनर्गणना में प्राप्त अंकों को दर्ज करने की तैयारी थी। लेकिन पुनर्गणना के लिए  उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के दौरान अधिकतर उत्तरपुस्तिकाओं में गंभीर त्रुटि दिखी अर्थात छात्रों का मूल्यांकन उचित रूप से नहीं किया गया था। उन्हें मनचाहे अंक प्रदान कर दिए गए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here