धरती पर हीरे कहां से आए हैं यह आज भी रहस्य है. इसके बारे में अभी तक कुछ भी ठोस जानकारी नहीं है. ब्रह्मांड में धरती के अलावा कई ग्रह हैं, जिनके बारे में इंसानों को जानकारी नहीं है. कुछ ऐसे ग्रहों ऐसे भी हैं जहां हीरे मौजूद हैं. सबसे हैरानी वाली बात इनका आकार नहीं, बल्कि यहां पर होने वाली हीरे की बारिश है.
बता दें कि नेपच्यून और यूरेनस ऐसे ग्रह हैं, जहां पर हीरे मौजूद हैं. धरती से नेपच्यून करीब 15 गुना बड़ा है, जबकि पृथ्वी से यूरेनस 17 गुना बड़ा है. यहां का वातावरण इस प्रकार का है, यहां पर भारी मात्रा में हीरें बनते हैं. यूरेनस और नेपच्यून ग्रह पर बहुत अधिक मात्रा में मीथेन गैस मौजूद है. हम सभी जानते हैं कि मीथेन में हाइड्रोजन और कार्बन होते हैं. इसका रासायनिक सूत्र CH₄ होता है वहीं, जब नेपच्यून और यूरेनस पर मीथेन का दबाव पड़ता है, तो हाइड्रोजन और कार्बन के बॉन्ड टूटते हैं, जिसके बाद कार्बन हीरे में परिवर्तित हो जाता है. इसके बाद वहां पर हीरे की बारिश होती है. यह ग्रह धरती से बिल्कुल अलग हैं, क्योंकि यहां पर ऐसी स्थिति है कि धरती का कोई जीव नहीं पनप सकता है. इन ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं जीरो हैं. अगर यहां के तापमान की बात की जाए, तो वह शून्य से लगभग 200 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. इन ग्रहों पर मीथेन गैस बर्फ की तरह जमी रहती है और जब हवा चलती है तो बादलों की तरह उड़ती रहती है. यहां की सतह पूरी तरह से समतल है और हवाएं सुपरसोनिक गति से चलती हैं जिनकी रफ्तार 1500 मील/घंटे होती है.यहां के वायुमंडल में संघनित कार्बन है जिसके कारण यहां हीरे की बारिश होती है. सबसे हैरान करने वाली बात है कि यहां के हीरे किसी को नहीं मिल सकते हैं, क्योंकि यहां ठंड बहुत पड़ती है जिससे बच पाना मुश्किल होता है उससे भी मुश्किल है यहां पहुंचना.