बिलासपुर/ बिलासपुर जोन की एक ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। जबकि 3 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। ऐसा 28 और 29 दिसंबर को मेगा ब्लॉक के चलते हो रहा है। दरअसल, चक्रधरपुर मंडल के राजगांगपुर स्टेशन यार्ड में एफओबी गर्डर लॉन्चिंग किया जाना है।
ये ट्रेन कैंसिल रहेगी
29 दिसम्बर 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी और टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18110/18109 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये ट्रेन देरी से रवाना होगी
28 दिसम्बर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रवाना होगी। इसी तरह 28 दिसम्बर को सिकंदराबाद जंक्शन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
दुर्ग -आरा 5 घंटे देर से चलेगी
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा शुरू करें।