अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की तैयारियों के बीच ओडिशा में जगन्नाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना शुरू होने जा रही है. इसे श्रीमंदिर परिक्रमा प्रकल्प (एसएसपी) या जगन्नाथ मंदिर विरासत गलियारा परियोजना कहा जा रहा है. बुधवार (17 जनवरी) को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस परियोजना को शुरू करेंगेडिशा में इस साल विधानसभा चुनाव भी होना है. बीजेडी लगातार छठी बार सत्ता पर काबिज होने के लक्ष्य के साथ चल रही है और इसके लिए कोई प्रयास नहीं छोड़ रही है. वहीं, बीजेपी भी पूरी तरह से तैयार मानी जा रही है. पिछले लोकसभा चुनाव में ओडिशा की 21 सीटों में से आठ पर बीजेडी को भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था, जिसे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक किसी भी हाल में पलटना चाहेंगे। कॉरिडोर परियोजना शुरू होने से पहले ओडिशा के पुरी को फूलों, रंगबिरंगी रोशनी और भित्तिचित्रों से खूबसूरती से सजाया गया है जो एक शानदार झांकी प्रस्तुत करता है. मकर संक्रांति के दिन से शुरू हआ ‘महायज्ञ’ मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा, जिसका समापन बुधवार दोपहर को गजपति महाराजा दिब्य सिंह देब द्वारा दोपहर डेढ़ से ढाई बजे के बीच ‘पूर्णाहुति’ के साथ होगाकैसा क्या है माहौल?12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के अलग-अलग द्वारों पर ब्राह्मण और वैदिक विद्वान अलग-अलग वेद मंत्रों का जाप कर रहे हैं. सिंह द्वार (मुख्य प्रवेश द्वार) पर ऋग्वेद, दक्षिणी द्वार पर यजुर्वेद, पश्चिमी द्वार पर सामवेद और उत्तरी द्वार पर अथर्ववेद का जाप किया जाता है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम को देखने और भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में उमड़ रहे हैं. 12वीं सदी के इस मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही ग्रांड रोड पर कतार में लग गए। पांचटी (परिवर्तनकारी) पहल और नबीन ओडिशा के अध्यक्ष वीके पांडियन, मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना और प्रभारी पुलिस महानिदेशक अरुण सारंगी ने सोमवार को पुरी का दौरा किया और परिक्रमा परियोजना के उद्घाटन के लिए की गई तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की