104 आवेदकों ने सौंपे आवेदन
जनदर्शन का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराना – कलेक्टर
मुंगेली। कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के आमजनों की शिकायतों, समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन पहुंचकर अपनी मांगों एवं समस्याओं से अवगत कराते हैं। जनदर्शन का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
जनदर्शन कार्यक्रम में आज 104 आवेदकों ने अपनी शिकायतों, समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। ग्राम जरहागांव के रामचंद साहू ने साप्ताहिक बाजार में शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिीनिक योजना की सुविधा उपलब्ध कराने, ग्राम पण्डरभट्ठा के द्वारिका प्रसाद ने राजस्व अभिलेख में रिकार्ड दुरूस्त कराने, ग्राम करही के ग्रामीणों ने वार्ड 03 में सीसीरोड एवं नाली निर्माण कराने, ग्राम लखुवाडीह के सिंदूरबाई और रोहराखुर्द के जुगू प्रसाद ने धान विक्रय हेतु नवीन पंजीयन कराने, ग्राम धोंधापारा के टीकाराम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय स्वीकृत कराने, ग्राम कुकूसदा के रामगोपाल और घुठेरा के दिलीप गन्धर्व ने वृद्धा पेंशन दिलाने, ग्राम कोयलारी के ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान राशि दिलाने, ग्राम धोबघट्टी के बसंत कुमार ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, ग्राम हड़गांव के किसानों ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम रामबोड़ के गंगा प्रसाद ने राजस्व रिकार्ड में त्रुटि सुधार सहित अन्य आवेदकों ने अपनी शिकायतों, समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन सौंपे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।