जशपुर: प्रत्याशी बदलने बोरिया बिस्तर लेकर भाजपा कार्यालय के सामने बैठे लोग

जशपुर से प्रत्याशी बदलने राशन-पानी लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने डटे भाजपाई, सड़क पर ही खाना-पीना और सोना

रायपुर। राशन- पानी लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने सड़क पर सोए हुए फोटो में दिखाई दे रहे लोग भाजपा के कार्यकर्ता हैं। ये लोग दो दिनों से प्रदेश भाजपा कार्यालय के सामने डटे हुए हैं और अपने नेता गणेश राम भगत को पार्टी प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज ये लोग दूसरे दिन भी रायपुर पार्टी मुख्यालय के सामने धरने में डटे रहे। उन्हें समझाइश देने के लिए धरना स्थल पर कल देर रात विधायक बृजमोहन अग्रवाल यहां पहुंचे थे मगर वे टिकट को लेकर कोई आश्वासन नहीं दे सके।

आज यहां पहुंचे पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय को भगत समर्थकों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में भगत समर्थक, महामंत्री साय से गणेश राम भगत की की जगह रायमुनि भगत को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। भगत समर्थकों का कहना है कि भाजपा के इस कदम से जशपुर जिले में विपरीत असर पड़ सकता है। मतातंरण के विरोध में चल रहा आंदोलन कमजोर पड़ सकता है।

पवन साय ने भगत समर्थकों को प्रत्याशी चुनना केन्द्रीय समिति का निर्णय बताते हुए अनुशासित रहकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मे काम करने की सलाह दी। नाराज भगत समर्थक, पवन साय पर आरोप लगाते हुए उनके विरोध में नारेबाजी करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियों के प्रसारित होने से भाजपा के पदाधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रहीं हैं। गणेश राम समर्थकों ने रायपुर में भाजपा मुख्यालय में प्रवेश द्वार के सामने धरना दिया हुआ है। राशन, पानी और ढोल नगाड़े के साथ डटे ये लोग पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। नयुराम भगत, राजू गुप्ता सहित सभी समर्थकों का कहना है कि जब तक पार्टी प्रत्याशी बदलने की घोषणा नहीं हो जाती, वे प्रदेश कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास ही डटे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *