संयुक्त शिक्षक मोर्चा संघ जिला मुंगेली के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्री घृतलहरे जी को मुंगेली जिले की शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराते हुए शिक्षकों की समस्याओं को निराकरण करने एवम् कार्यवाही करने हेतु 13 बिंदुओं की ज्ञापन दिया गया है
1 आदेश क्रमांक /11809/स्था /2024 मुंगेली दिनांक 11/01/2024 में सभी डीडीओ को सर्विस बुक संधारण समय समय पर किए जाने का आदेश जारी होने के बावजूद भी सर्विस बुक का संधारण उच्च शिक्षा अध्ययन को जोड़ने हेतु शिक्षकों को बहुत परेशानियां हो रही है






2 आदेश क्रमांक /स्था03/परीक्षा अनुमति /2025/6016 मुंगेली दिनांक 07/01/2024 में सहायक शिक्षक प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के प्रतियोगी परीक्षा उच्च शिक्षा स्वाध्याई हेतु 128 शिक्षकों का नाम जारी हुआ है जिसमें बहुत सारे शिक्षकों का नाम छूट गया है
3 आदेश क्रमांक /स्था03/परीक्षा अनु/2025/6012 में सहायक शिक्षक प्रधान पाठक के आवेदन पर अनुमति में आपत्ति लगाई गई है आवश्यक दस्तावेज जमा लेकर आदेश जारी करने की कृपा करेगें
4 प्रतियोगी परीक्षा/उच्च शिक्षा स्वाध्याई हेतु जिले भर सैकड़ों शिक्षकों ने पूर्व के 8 वर्ष कोरोना काल के पूर्व से आवेदन पत्र जमा कर अनुमति की मांग की थी परंतु आदेश जारी नहीं होने के कारण शिक्षकों को बहुत परेशानियां हो रही है कृपया सर्विस बुक में इंद्राज करने की अनुमति प्रदान करेंगे
5 विकासखंड जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति बैठक विगत 1 वर्ष से नहीं हुआ है कृपया जल्दी बैठक आयोजित करने की कृपा करेगें
6 परिवीक्षा अवधि समाप्त कर चुके सहायक शिक्षक के नियमितीकरण आदेश जारी करने की कृपा करेंगे शिक्षक एवं व्याख्याताओं के नियमितीकरण हेतु उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजने की कृपा करेंगे
7 नवनियुक्त प्रधानपाठकों का वेतन निर्धारण में इंक्रीमेंट जोड़ने में लापरवाही की गई है जिससे वेतन कम बन रहा है आवेदन मंगाकर वेतन संबंधित समस्याओं को दूर किया जाए
8 ऑनलाइन mdm एंट्री हेतु ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन 3 बजे स्कूलों की सूची जारी हो ताकि एंट्री की जानकारी होने पर एंट्री किया जाए वेतन रोकने की लगातार चेतावनी पर रोक लगाई जाए
9 आदेश क्रमांक/11834/स्था/2024 दिनांक 12/01/2024 में सभी डीडीओ को जीपीएफ पासबुक संधारण कर 15 दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन उपलब्ध करने का आदेश जारी हुआ था किंतु आज तक नहीं हो पाया है
10 सन 2010के बाद परिवीक्षा अवधि व समयमान का एरियर्स भुगतान पथरिया विकास खंड में नहीं हुआ है शिक्षकों के लिए आने वाले करोणों रुपए डूबने की कगार में जिले के सभी शिक्षकों को समय मान का एरियर्स दिया जाए
11 शाला संचालन 9.45 से 4 बजे में बच्चो के स्वास्थ्य पर गर्मी के असर को देखते हुए शाला संचालन हेतु 7.30 से 11.30 तक आदेश जारी करने की कृपा करेगें
12 श्रीमती सविता ध्रुव प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला भिलाई संकुल अमोरा विकासखंड पथरिया 30 मई 2024 को सेवानिवृत होने के 10 माह हो जाने के बावजूद भी उनका पेंशन प्रकरण लंबित है खंड प्रभारी लिपिक राजीव टंडन को सेवानिवृत श्रीमती सविता ध्रुव द्वारा बार बार संपर्क करने के बावजूद भी पेंशन प्रकरण लंबित है कृपया पेंशन स्वीकृत करने की कृपा करेगें
13 संकुल प्राचार्यों के समय पर पी पी ए में हस्ताक्षर नहीं करने के कारण संकुल केंद्रों को जारी राशि के समय पर खर्च नहीं होने के कारण केंद्रीय बजट में राशि स्वीकृत होने में राज्य समग्र शिक्षा को समस्या आती है संकुल प्राचार्यों को संकुल केंद्रों को जारी राशि को समय में खर्च करने की आदेश जारी करने की कृपा करेगें
एवम् कराटे प्रशिक्षक चैतराम साहू द्वारा किए गए झूठी शिकायतों के बारे में में भी ज्ञापन दिया गया है जिसमें कराटे प्रशिक्षक चैतराम साहू के द्वारा रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रशिक्षण 2023-24 में शिक्षकों के द्वारा 56 लाख के बंदरबाट का गंभीर आरोप लगाया गया है जो कि झूठी शिकायत है सभी शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को जारी नोटिस को वापस लेते किसी भी प्रकार के कार्यवाही से मुक्त करने के लिए जिला शिक्षाधिकारी मुंगेली को संयुक्त शिक्षक मोर्चा संघ जिला मुंगेली के द्वारा दीपक वेंताल जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ मुंगेली मोहन लहरी संभाग अध्यक्ष बिलासपुर संयुक्त शिक्षक संघ लक्ष्मी कांत जड़ेजा जिला अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ मुंगेली बलराज सिंह ठाकुर जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर एसोसियन मुंगेली भूपेंद्र सिंह बंजारे जिला अध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन दिनेश निर्मलकर जिला अध्यक्ष प्रधानपाठक संघ मुंगेली नेमीचंद भास्कर जिला अध्यक्ष संकुल समन्वयक संघ मुंगेली जितेंद्र घृतलहरे ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली संयुक्त शिक्षक संघ एवम् संकुल समन्वयक भूपेंद्र घृतलहरे संकुल समन्वयक महेंद्र सिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर एसोसियन मुंगेली सुशील जांगडे संकुल समन्वयक शैलेश कुर्रे जिला प्रवक्ता संयुक्त शिक्षक संघ एवम् अन्य पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन दिया गया