कबड्डी से ग्रामीण खेल परंपरा हो रही मजबूत-संजीत बनर्जी

कबड्डी प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर पर शामिल हुए संजीत

मुंगेली। विधानसभा अंतर्गत लिम्हा में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली संजीत बनर्जी जी शामिल हुए. उपस्थित ग्रामीणजनों ने संजीत बनर्जी के आगमन पर फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। युवा जनप्रतिनिधि श्री बनर्जी ने उपस्थित खिलाड़ियों एवं ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लगातार कबड्डी खिलाड़ियों की सहायता के लिए प्रयासरत रहता हूं कबड्डी खेल के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच मिलता है मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि मुंगेली क्षेत्र के कबड्डी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेली का नाम रोशन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जैसे अनुकरणीय आयोजन किए जा रहे हैं। हम सभी गौरवशाली है कि ग्राम लिम्हा गीधा प्रतिष्ठित मिश्रा परिवार की जन्म एवं कर्मभूमि है जिनके मार्गदर्शन में यहां कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का विकास हो रहा है। श्री बनर्जी जी ने आयोजन समिति को ₹5001 की सहायता राशि देने की घोषणा की।

बताते चलें कि युवा जनप्रतिनिधि संजीत बनर्जी क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय हैं।इस अवसर पर रिखीराम साहू, युगल साहू, सूरज शर्मा, रोहित यादव, सुरेंद्र साहू, अमन यादव, कौशल साहू, पप्पू साहू, अभिषेक साहू, पिंटू साहू, उपसरपंच बंजारा जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं खिलाड़ी गाण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *