कस्तूरबा स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित

मुंगेली। कस्तूरबा कन्या उच्च. माध्य विद्यालय विनोबा नगर मुंगेली में कक्षा बालवाडी से नवमीं तक के विद्यर्थियो को प्रगति पत्र वितरण किया गया जिसमें संदीप मिश्रा प्रदेश उपा.भा .मानवअधिकार आयोग जिला सत्संग प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद् जिला मुंगेली की अध्यक्षता एवं सुश्री प्रमिला ठाकुर मुख्य अतिथि में वार्षिक परीक्षा फल की घोषणा की गई।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया जिसमे संदीप मिश्रा के द्वार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देते हुए बताया की सरस्वती माँ को ज्ञान की देवी कहते हुए अपने शिक्षकों से अच्छी शिक्षा लेते रहना अपने जीवन में बेहतर उपलब्धि आप समाज को दे सकते हैं।

और अपने समाज को गौरवान्वित कर सकते हैं और शिक्षा के द्वारा देश विदेश में भी अपने नाम को भी ले जा सकते हैं शिक्षा ज्ञान के बिना जीवन अधुरा हैं। अपने शिक्षकों का अनुसरण कर के हमेशा उनकी राह में चलना चाहिए प्राचार्य श्री. ब्रम्ह्दत्त त्रिपाठी के द्वारा बताया गया की हमें हमेशा लक्ष्य बड़ा रखना चाहिए भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्य करने का अवसर लक्ष्य बना के चलना चाहिए और अपना अतिरिक्त समान समाज में दान करना चाहिए हम जिस भी परिस्थिति में पढाई कर रहे हैं वह हमारे लिए श्रेष्ठ हैं।

परीक्षा प्रमुख मातेश्वरी देवांगन का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन जान्हवी ठाकुर के द्वारा किया गया।

कुरुक्षेत्र थानेश्वर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में इस विद्यालय को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमे प्रावेशिका में सभी शिक्षिका उत्तीर्ण हुए एवं विद्यार्थी भी उत्तीर्ण हुए
कक्षा बालवाडी में प्रथम स्थान शिवन्या देवांगन,द्वितीय स्थान करन देवांगन, तृतीय स्थान आशका बंजारा, कक्षा पहली में प्रथम स्थान तेजेश्वरी सोनकर , द्वितीय स्थान तिकेस्वर सोनकर ,तृतीय स्थान यामिनी साहू, कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान अभय कुमार ,द्वितीय स्थान आस्था साहू ,तृतीय स्थान धरमदास चतुर्वेदी, कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान रिया मनहरे ,द्वितीय स्थान सचिन यादव, तृतीय स्थान अनुराग सोनकर,कक्षा चौथी में प्रथम स्थान माधुरी साहू , द्वितीय स्थान दिपांशी देवांगन, तृतीय स्थान सत्यम पात्रे,कक्षा पाचवीं में प्रथम स्थान काव्या बेस,द्वितीय स्थान खुशी साहू ,तृतीय स्थान वीर कुरे, कक्षा छठवी में प्रथम स्थान काव्या पात्रे, द्वितीय स्थान दिव्या भास्कर, तृतीय स्थान साक्षी घिडोरे,कक्षा सातवी में प्रथम स्थान राधिका यादव,द्वितीय स्थान शारदा यादव,तृतीय स्थान एकलव्य साहू, कक्षा आठवी में प्रथम संतोषी साहू , द्वितीय स्थान सरस्वती बरमाते, तृतीय स्थान दिपेश्वरी देवांगन, चतुर्थ स्थान आयुषी, दीपेश, पंचम स्थान रंजीता, तामेश ,कक्षा नवमी में प्रथम स्थान नीवी देवांगन,द्वितीय स्थान किरण, आस्था , तृतीय स्थान प्रियांशु भास्कर ,चतुर्थ स्थान दुर्गा, जगदीश,पंचम स्थान चंचल, कामनी,
सर्वाधिक उपस्थिति के विद्यार्थी
कक्षा बालवाडी में शिवन्या,कक्षा पहली में देविका, कक्षा दूसरी में ऋषभ गंधर्व कक्षा तीसरी में रौशनी ध्रुव,कक्षा चौथी में दिव्या पटेल, कक्षा पाचवीं में नामिनी बंजारे, कक्षा छठवी में संदीप कोशले, कक्षा सातवीं में लहरी यादव, कक्षा आठवी में थानेश्वर, कक्षा नवमीं में कामनी बंजारे,कक्षा दसवी में युसुफ खान,
बस्ता प्रतियोगिता
कक्षा बालवाडी में विशाल,कक्षा पहली में ज्योति साहू, कक्षा दूसरी में कृति साहू,कक्षा तीसरी में रोशनी, कक्षा चौथी में दिव्या पटेल, कक्षा पाचवीं में लखनी साहू , कक्षा छठवी में आँचल शर्मा, कक्षा सातवीं में पार्थ यादव,कक्षा आठवीं में मुस्कान देवांगन, कक्षा नवमीं में गीता कुम्भकार,कक्षा दसवी में अंजली,
गणवेश प्रतियोगिता
कक्षा बालवाडी में आशका बंजारे, कक्षा पहली में संदीप यादव, कक्षा दूसरी में नोमेश, कक्षा तीसरी में राज देवांगन, कक्षा चौथी में प्रियल गंधर्व, कक्षा पाचवीं में आतिशी, कक्षा छठवी में सोमजय, कक्षा सातवीं में प्रांशी, कक्षा आठवीं में दिव्यांशु, कक्षा नवमीं में दुर्गा देवांगन, कक्षा दसवी में कमलेश्वरी,
चित्रकला प्रतियोगिता
कक्षा बालवाडी में हरिता, कक्षा पहली में कार्तिक सप्रे, कक्षा दूसरी में सूरज, कक्षा तीसरी में मानशी, कक्षा चौथी में शशांक कोशले,कक्षा पाचवीं में तारकेश्वर, कक्षा छठवी में संजू साहू ,कक्षा सातवीं में यामनि,कक्षा आठवीं में वैशाली, कक्षा नवमीं में धनेश्वरी, कक्षा दसवी में सुमरन,
सत्र 2024 – 25 में हमारे विद्यालय में कुल 35 कार्यक्रम हुए हैं
कस्तूरबा महिला कल्याण आश्रम मुंगेली समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके वार्षिक परीक्षा परिणाम से संतुष्ट हुए। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल सोनी,उपाध्यक्ष रविन्द्र पौराणिक, कोषाध्यक्ष डी के सोलंकी, सचिव दीनानाथ केशरवानी, सहसचिव- दिलीप सोनी, सदस्य सुनील सोनी, जेठमल कोटडिया, सहदेव सोनकर,स्वप्निल वर्मा,
प्राचार्य ब्रम्ह्दत्त त्रिपाठी
शिक्षक आशुतोश उपाध्याय एवं शिक्षिकाए – सुश्री गीतांजलि देवांगन,सावित्री देवांगन,ज्योति यादव, जाया सोनी ,मुस्कान ठाकुर,प्रिया तिवारी,दीपांजलि देवांगन,प्रीति यादव, श्रेय यादव,मातेश्वरी देवांगन,जान्हवी ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *