कांग्रेस पार्टी में भीतर घात और अंतर्कलह कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार जिस तरह से इसे लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो रही है वह उदाहरण है ।




छोटे-मोटे कार्यकर्ताओं के साथ इस बार कांग्रेस ने अपने प्रदेश प्रवक्ता को ही 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। संगठन ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के करीबी नेताओं को भी नहीं बख्शा। उनके खास सिपाहसालार अभय नारायण राय पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं।
दरअसल वार्ड क्रमांक 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि अभय नारायण राय ने निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में जमकर प्रचार किया। बार-बार निवेदन के बाद भी वह नहीं माने। इस मामले में मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को भी पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 35 के कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडे की शिकायत पर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडे और कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े राहुल ठाकुर एवं लाला सोनी को भी 6 साल से लेकर लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान इन लोगों ने अपने ही पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध और निर्दलीय प्रत्याशियों के पक्ष में काम किया। इससे जुड़े प्रमाण उपलब्ध कराने के बाद शहर और ग्रामीण अध्यक्ष विजय पांडे एवं विजय केसरवानी ने यह कार्यवाही की है।