नगरीय निकाय चुनाव में महापौर प्रत्याशी के प्रचार के लिए अंबिकापुर पहुंचे डॉ. चरणदास महंत ने टीएस सिंहदेव की मौजूदगी में आम सभा को सम्बोधित किया. इसके बाद मीडिया से चर्चा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि हम लोग एक जुट नहीं होने की वजह से पिछला चुनाव हार गए थे.





लेकिन अब हम सब लोग एक साथ रहेंगे. महाराज (टीएस सिंहदेव) की अगुवाई में अगला चुनाव लड़ेंगे. सामूहिक नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ा जाएगा. और निश्चित रूप से हमारी सरकार बनेगी.