मुंगेली। ताजा जानकारी के अनुसार, मुंगेली शहर से मात्र 7 किलोमीटर दूर देवरी गांव में एक बाघ के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस घटना के बावजूद जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और वन विभाग अभी तक पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।





गांव में हड़कंप मचने के बावजूद अब तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या विभाग हरकत में नहीं आया है। ग्राम पंचायत सरपंच और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लगातार जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों की मांग है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करे और आसपास के गांवों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
हालांकि अचानक शाम को ग्रामीणों के बीच आग की तरह फैली खबर अफवाह भी हो सकती है मगर जिस हिसाब से ग्रामीण चर्चा कर रहे और परेशान हो रहे है ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को हरकत में आ मामले का पटाक्षेप करना चाहिए ताकि गांव में अमन चैन बना रहे।