मुंगेली। डिप्टी सीएम अरुण साव के गृह ग्राम पंचायत लोहड़िया के पूर्व सरपंच पति के सुसाइड मामले में दोषियों पर कार्यवाही करने से पुलिस के हाथ पैर कांप रहे हैं।

बता दें इस पूरे गंभीर मामले में सरपंच पति ने अपने कर्ज से दबने और मानसिक, शारीरिक प्रताड़ना का वीडियो सुसाइड पूर्व बनकर नामजद एक भाजपा नेता का चेहरा भी बेनकाब किया था बावजूद अब तक पुलिस उस मामले को सामान्य मान खत्म कर चुकी है।
जबकि वह घटना एक भाजपा नेता के सूदखोरी से त्रस्त,प्रताड़ना के बाद आत्महत्या के गंभीर उकसाने वाले घटना हुई । कर्ज के बोझ तले दब और सूदखोरी से परेशान, पूर्व सरपंच पति ने आत्महत्या कर जान देने की कोशिश की।
सुसाइड से पहले उसने वीडियो बनाया और एक भाजपा नेता पर आरोप लगाया कि इन्हीं की वजह से मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा हूं। इन्होंने कर्ज दिया और फिर ब्याज सहित वसूली करने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा।
सूदखोर भाजपा नेता की प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले अहम साक्ष्य वीडियो के बावजूद पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा सुसाइड वीडियो और परिजनों के बयानों के आधार पर अब तक आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।